नई टिहरी- हिंदी फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर की मेहंदी और शादी के शॉट फिल्माए गए। बौराड़ी निवासी सरताज अली के मकान में श्रद्धा कपूर के साथ फरीदा जलाल और हास्य कलाकार मुकेश भट्ट ने शूटिंग की।
श्रद्धा कपूर के शूटिंग में आने से पहले ही स्थानीय महिलाएं, बच्चे और युवा उनकी एक झलक देखने के लिए आसपास की छतों पर चढ़ गए। उधर, फिल्म के हीरो शाहिद कपूर ने शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
श्रद्धा ने शूटिंग स्थल पर आते ही अपने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाया तो लोग खुशी से शोर मचाने लगे। इसके बाद श्रद्धा कैमरों से बचते-बचाते हुए सीधे सेट पर चली गई। सेट जहां पर बनाया गया वहां पर टिहरी झील के भी दर्शन हो रहे थे। मकान के अंदर और बरामदे में शूटिंग की गई।
इस दौरान शाहिद कपूर छुट्टी पर रहे। यूनिट सूत्रों ने बताया कि अब होटल मधुबन में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।