उत्तरकाशी– उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक छात्र संघ समारोह में शामिल होने के लिए पुरोला पहुंचे। वहां का नजारा देखकर ऐसा लगा जैसे लोगों को उनके सम्बोधन सुनने में खास दिलचस्पी नहीं थी या किसी बात को लेकर उनसे कोई नाराजगी थी.
दरअसल मंत्री के सम्बोधन में पंडाल में जनता और छात्र कम बल्कि खाली कुर्सियां ज्यादा दिखी. इस दौरान मात्र दो दर्जन भर लोग ही सम्बोधन में मौजूद रहे.
वही बर्फियां लाल जुवान्ठा राजकीय महा विद्यालय छात्र संघ कार्यक्रम में छात्रों ने ही दूरी बनाई रखी. छात्रों ने प्रोग्राम में शिरकत नहीं की. दरअसल छात्र कॉलेज में चल रही अनियमितताएं और कई मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन से नाराज चल रहे हैं.
इस सम्बोधन के जिला प्रभारी मदन कौशिक बड़कोट के लिए रवाना हो गए।