नई दिल्ली – त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निधास ट्रॉफी के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पारी की अंतिम बॉल पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29 रन, 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के) ने सौम्य सरकार को छक्का लगाते हुए मैच खत्म कर दिया।
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जबकि भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह यह भारत की यह बांग्लादेश के खिलाफ 8 मैच में 8वीं जीत रही।