देहरादून- प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, कहीं टीचर्स नहीं हैं तो कहीं छत टपक रही है. लेकिन प्रदेश के वित्त मंत्री ने इस बार शिक्षा की इस लचर व्यवस्था को बहुत गंभीर तरीके से संज्ञान में लिया है.
इस विषय पर आश्वासन वित्त मंत्री ने शनिवार को फेसबुक लाईव कार्यक्रम के माध्यम से आगामी बजट के लिए सीधे जनता से संवाद करते हुए कही
इसी क्रम में मयंक उपाध्याय ने वित्त मंत्री को सुझाव दिया कि पहाड़ों के स्कूलों में ग्रीन बोर्ड्स की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है जिसमे उनकी शिक्षा व्यवस्था पर नकरात्मक असर पड़ रहा है. इस सुझाव पर जवाब देते हुए प्रकाश पन्त ने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च स्तरीय सुविधा और अध्यापकों की उपस्तिथि सुनिश्चित कराने हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं. जिसमे समय समय पर निरिक्षण आदि कर व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा.